कोरोना काल से जूझ रही औद्योगिक इकाइयों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए और अधिक छूट की आशा की बजट में की गई अनदेखी
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराड़ू, कुंदनमल बोहरा, नरेश मित्तल, दिलीप रंगा, राजाराम सारड़ा व निर्मल पारख द्वारा राज्य बजट पर अपनी मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दते हुए इसे संतुलित बजट बताया जिसमें बीकानेर के हित के लिए की गई घोषणाओं का स्वागत किया गया और साथ ही कोरोना काल से जूझ रही औद्योगिक इकाइयों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए भी और अधिक छूट की आशा बजट से थी जिनकी बजट में अनदेखी की गयी है |
सराहनीय घोषणाएं
बीकानेर जिला उद्योग संघ की लंबित मांग बीकानेर को मिनी फ़ूड पार्क देना स्वागत योग्य है |
कृषि जिंसों पर मंडी टेक्स, कृषक कल्याण शुल्क कम करना व आढत कम करना स्वागत योग्य है |
उद्योग व व्यापार जगत के सभी विवाद सुलझाने हेतु बीकानेर में वाणिज्यिक न्यायालय खोने की घोषणा स्वागत योग्य है |
5 लाख रूपये तक स्टार्टअप सहायता व लघु उद्यमियों को 50 करोड़ तक की ब्याज सब्सिडी की घोषणा स्वागत योग्य है |
वैटरनरी विश्वविद्यालय के अधीन डेयरी महाविद्यालय खोलने की घोषणा स्वागत योग्य है |
डीएलसी रेट व स्टांप डयूटी कम करना स्वागत योग्य है |
निराशा
- सोलर पर किसी भी तरह की सब्सिडी व केंद्र सरकार की नेट मीटरिंग से ग्रोस मीटरिंग की योजना को लागू ना करने की घोषणा निराशाजनक है |
- पेट्रोल व डीजल पर वैट कम करने की घोषणा ना करना निराशाजनक है |
- उद्योग व व्यापार हेतु बिजली की दरों में कमी ना करना निराशाजनक है |
- कृषि जिंसों पर अन्य राज्यों की तरह मंडी शुल्क 50 पैसे करने व कृषक कल्याण शुल्क को हटाने की घोषणा ना करना निराशाजनक है |