BikanerEducation

रा.उ.प्रा.वि जेलवेल का होगा कायाकल्प

बीकानेर। प्रधानाध्यापिका एवं नोडल अधिकारी रा.उ.प्रा.वि जेलवेल बीकानेर द्वारा आज परदेशियों की बगीची मुक्तिधाम समिति के सरंक्षक एडवोकेट आर.के दास गुप्ता व द्वारका प्रसाद पचीसिया को विधालय के जीर्णोद्वार में संसाधन उपलब्ध करवाने के संबध में आग्रह किया। विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में लगभग 180 विद्यार्थी अध्ययनरत है | विद्यालय में सुविधाओं की काफी कमी है जिसमें विद्यालय के परिसर में साफ सफाई की असुविधा व विद्यालय में बालक व बालिकाओं दोनों अध्ययनरत होने के बावजूद शौचालय की असुविधा है। सरंक्षक एडवोकेट आर.के दास गुप्ता ने बताया की प्रथम चरण में विद्यालय की साफ़ सफाई व उसके बाद बालक व बालिकाओं के अलग – अलग शौचालय बनाने व पीने के पानी की व्यवस्था के साथ जीर्णोद्धार की भी व्यबस्था की जाएगी।
इस मौके पर प्रबन्धक राजीव शर्मा, सचिव दीपक गौड़, कोषाध्यक्ष दिनेश वत्स,अर्केटेक्त राजकुमार चौहान, प्रधानाध्यापिका अंजू भाटिया, अध्यापिका सीमा गहलोत, शारीरिक.शिक्षक शमशाद बागवान, अध्यापिका शोभा सोनी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *