BikanerEducation

डूंगर कॉलेज में एलुमनाई मीट का आयोजन 21 फरवरी को

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में रविवार को प्रातः 11.15 बजे प्रताप सभागार में पूर्व छात्र सम्मेलन रखा गया है।
प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह ने बताया कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में कॉलेज से पढ़े अधिवक्ता, इंजीनयर, न्यायिक एवम प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर्स , प्रोफेसर्स, राजनेता, तथा विभिन्न रूपों में राष्ट्र की सेवा करने वाले पूर्व छात्रों के सम्मिलित होने की संभावना है।
अध्यक्ष डॉ. कृष्णा तोमर ने बताया कि सम्मेलन में कोरोना एडवाइजरी की पालना की जावेगी।
हाल ही में जीर्णोद्धार द्वारा तैयार भव्य प्रताप सभागार में प्रातः 11.15 उदघाटन होगा।
आगामी यूजीसी NAAC निरीक्षण को देखते हुए इस प्रकार के सम्मेलन की अत्यधिक महत्ता है।
समय की बाध्यता को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से ही निमंत्रण भेजे जा रहे हैं ।
सभी पूर्व छात्र है ससम्मान आमंत्रित
सचिव डॉ. इंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय में विकास कार्य चरम पर हो रहे हैं। एक एक विभाग में हो रहे है शैक्षणिक एवम अन्य गतिविधियों के आंकड़ों का संकलन। संकाय सदस्यों के विश्व स्तरीय शोध प्रकाशन है ।
कोषाध्यक्ष डॉ. प्रकाश आचार्य ने कहा कि भामाशाहों से सदैव की भांति विशेष सहयोग की अपेक्षा रहेगी। सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने सभी पूर्व छात्रों से की कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है । समिति सदस्य एवं प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि पूर्व छात्रों से सम्पर्क करने के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *