राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन : राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स शो रूम से निकाली वाहन रैली
बीकानेर। सड़क सुरक्षा माह का समापन बुधवार को हो गया। एक माह तक चले इस कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस की ओर से जगह-जगह जाकर लोगों को ट्रैफिक के नियमों को लेकर जागरूक किया गया। समापन अवसर पर बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति, यातायात पुलिस व राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स के संयुक्त तत्वावधान में एक वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर यातायात पुलिस इंचार्ज प्रदीप सिंह चारण, सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नरेश चुघ, उपाध्यक्ष रामरतन धारणिया, सचिव राजेश मुंजाल, श्रीमती विनोद राठौड़, सीमा माथुर, शांति टीवीएस के एम डी सचिन तंवर आदि उपस्थित रहे I
बीकानेर यातायात पुलिस के इंचार्ज प्रदीप सिंह चारण ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी को ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील की। यातायात इंचार्ज ने एक माह तक चले इस कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों की पीठ भी थपथपाई।
राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स के एम.डी. रामरतन धारणिया ने बताया कि पिछले एक महीने से जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभागों की मदद से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों को सुरक्षित आवागमन के नियम और अन्य उपयोगी जानकारी दी गई। वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी और जरूरी दस्तावेज रखने के बारे बताया।
राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स के जनरल मैनेजर मदन शर्मा ने बताया कि समापन के अवसर पर एक दुपहिया वाहनों की रैली का आयोजन किया गया जो हीरो के गोगा गेट स्थित शोरूम से शुरु होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस शोरूम पर समापन हुई, जिसकी अगवानी यातायात पुलिस के जवानों ने की। रैली के दोरान लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों व असावधानी से होने वाले नुकशान के बारे में जागरूक किया गया।