देश के इस राज्य की राजधानी में फिर से बढ़ने लगें हैं कोरोना के मामले
मुम्बई। वैश्विक महामारी कोविड-19 देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फिर से रफ्तार पकड़ती नजर आ रही हैं। जहां पूरे देश में कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं वहीं मुम्बई में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 720 नए मामले सामने आए हैं उन में से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी में रहे कि केवल मुम्बई में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11428 तक पहुंच गई है। मुम्बई में फिर से कोरोना पाॅजीटिव केसेज में इजाफा होता देख महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ने चेतावनी दी है कि यदि आमजन ने सरकारी गाइडलाइन की पालना नहीं की तो एक बार फिर से लाॅकडाउन लग सकता है।