हर तीन माह से हो औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों का आयोजन- डी पी पचीसिया
बीकानेर। जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बीकानेर जिला उद्योग केन्द्र, कार्यालय परिसर में 17 फरवरी को जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में, रीको, राजस्थान वित्त निगम, खान एवं भू-विज्ञान, श्रम विभाग, लीड बैंक ऑफिस, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान आदि ने, आगन्तुकों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी से अवगत
करवाया।डी.पी.पच्चीसिया, अध्यक्ष, बीकानेर जिला उद्योग संघ ने बीकानेर जिले के उद्योगों के संचालन में आ रही समस्याओं पर प्रकाश डाला तथा बताया कि इस प्रकार के औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों से नये उद्यमियों को एक छत के नीचे समस्त जानकारी उपलब्ध हो जाती है। इससे आमजन को फायदा होता हैं तथा ऐसे शिविरों का हर तीन माह में आयोजन करने का महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर से अनुरोध किया।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर ने षिविर में नये उद्यमियों को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।