बीकानेर में चंग पूजन के साथ होली का आगाज, अब से जमकर होगी धमाल
बीकानेर। बीकानेर में होली रसिकों को होली पर्व का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। हर साल की भाँति इस साल भी बसंत पंचमी पर चंग पूजन कर के होली का आगाज किया जिसमे जगदम्बा मित्र मंडल की ओर से जस्सूसर गेट पर चंग पूजन किया जाता है और धमाल गायी जाती है। चंग पर धमाल के साथ होली के पारंपरिक गीतों की गूंज से युवाओं में मस्ती और उत्साह हिलौरे लेने लग जाते हैं। चंग पर धमाल की पिछले चार दशक से इस परम्परा का अनवरत निर्वाहन हो रहा है। जगदम्बा मित्र मंडल के सत्यनारायण प्रजापत ने माँ सरस्वती की पूजा कर अपनी पूरी टीम के साथ चंग पर धमाल गा कर होली का आगाज किया। इस दौरान मित्र मंडल से प्रभुदयाल पुरोहित,चंद्र शेखर आचार्य ,विजय कुमार खत्री, विनय हर्ष , विजय शंकर पुरोहित, अमित रंगा ,गोपाल बिस्सा,शिव प्रजापत, अर्जुन सोनी, आनंद सुथार, मदन बिस्सा,आदि मौजूद रहे।