BikanerEducation

दिव्यांग बच्चों ने खेलों में दिखाया दमखम

बीकानेर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा बीकानेर द्वारा जिला स्तरीय विशेष आवश्यकता वाले बालक- बालिकाओं के लिए वातावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय नेत्रहीन छात्रवासित विद्यालय में किया गया। अतिरिक जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा बीकानेर हेतराम सारण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन दिव्यांग बालक बालिकाओं हेतु क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रूमाल झपट्टा, रस्साकसी, दौड़, स्पर्श व ध्राण कला, ध्वनि पहचान प्रतियोगिता, मोबाइल प्रतियोगिताऔर गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता रखी गई।
समावेशित शिक्षा प्रभारी शिव शंकर चौधरी ने इस कार्यक्रम का महत्व बताते हुए जानकारी दी कि कार्यक्रम के दूसरे दिन गायन, नृत्य प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ पुरस्कार वितरण का आयोजन टाउन हॉल में किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सहायक परियोजना समन्वयक कैलाश बड़गुजर, सुभाष जोशी, आदूराम मेघवाल, जयपाल सिंह, विद्यालय प्राचार्य अल्ताफ अहमद, नवाब अली, भुवनेश्वर साध और धीरज पारीक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *