BikanerSociety

मोदी को कोरोना वॉरियर्स सम्मान

बीकानेर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व फलोदी उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) यशपाल आहूजा ने कहा कि विश्वव्यापी कोविड-19 कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होकर युद्ध लड़ रही है। इस युद्ध को लड़ रहे हमारे चिकित्सा पेशे से आने वाले डॉक्टर, नर्स, नर्सिगकर्मी, पुलिस, प्रशासन, मीडियाकर्मियों के अलावा जरुरत पडने पर लॉकडाउन के दौरान सेवा करने वाले भामाशाह समाजसेवियों के सहयोग से कंधे से कंधा मिलाकर इस कोरोना के खिलाफ देश खड़ा हुआ। इसके अलावा अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर्स ने भी काफी कुछ हद तक सहयोग किया । ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह जोधपुर जिले के फलोदी तहसील में रखा गया। लॉकडाउन के दौरान बीकानेर में जरुरतमंदों को समय-समय पर भोजन किट, पीपीई किट, मास्क, सैनेटाइजर का वितरण करने वाले समाजसेवी भामाशाह दिलीप मोदी, मनोज मोदी ( मोदी ब्रदर्स ) का कोरोना योद्धा के रुप में आरएएस अधिकारी व फलोदी के उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) यशपाल आहूजा ने सम्मान- अभिनंदन किया। आहूजा ने मोदी बंधुओं का माल्यार्पण, श्रीफल भेंट व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वरलाल ने की। इस मौके आहूजा ने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में अदृश्य शत्रु से मुकाबला करना कोई आसान बात नहीं है। महामारी की रोकथाम में चिकित्सा से जुड़े चिकित्सकों की भी महत्ती भूमिका रही तभी महामारी नियंत्रण में सफलता मिली। इस अवसर पर सीताराम प्रजापत, ओमप्रकाश मोदी, गंगासिंह, रामचंद्र मोदी सहित अनेक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *