BikanerSociety

पचीसिया प्याऊ का लोकार्पण 16 को

बीकानेर। “पचीसिया परिवार” समाज सेवा के क्षेत्र में एक और आयाम स्थापित करने जा रहा है। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष रतनलाल पुगलिया, सचिव जगदीश राठी व कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि समिति की प्रेरणा से शिव भगवान पचीसिया की स्मृति में बीकानेर के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक पीबीएम अस्पताल में 16 फरवरी 2021 बसंत पंचमी को प्रातः 10:45 पर “पचीसिया प्याऊ” का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही पौधारोपण का कार्यक्रम रामेश्वरानंद पुरोहित (दाता श्री) के परम सानिध्य में किया जाएगा ।
कार्यक्रम में ये भी होंगे शामिल
डॉ. धनपत कोचर,
सीनियर प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, सरदार पटेल मेडिकल कोलेज, बीकानेर
डॉ. एस.एस. राठौड़,
प्राचार्य एवं नियंत्रक, सरदार पटेल मेडिकल कोलेज,
पीबीएम सम्बद्ध चिकित्सालय, बीकानेर
डॉ. परमेन्द्र सिरोही,
अधीक्षक, पीबीएम अस्पताल, बीकानेर
डॉ. मोहम्मद साबिर,
प्रोफेसर एवं पूर्व प्रभारी श्वसन संभाग,
सरदार पटेल मेडिकल कोलेज, बीकानेर
डॉ. गिरिश प्रभाकर,
प्रभारी अधिकारी, सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक,
पीबीएम अस्पताल, बीकानेर
डॉ. दीपचंद,
विभागाध्यक्ष, नाक, कान, गला विभाग,
पीबीएम अस्पताल, बीकानेर
की भी उपस्थिति रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *