स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा अभियान को आइना दिखाता वार्ड 29, कब जागरूक होगा निगम
बीकानेर। इन दिनों बीकानेर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन आज की तारीख में बीकानेर नगर निगम को जगाने की बेहद जरूरत है। तभी तो बीकानेर की श्रीराम काॅलोनी निवासी काॅलोनी की बदहाल सफाई व्यवस्था को सुधारने को लेकर निगम की चौखट तक पहुंच गए, लेकिन अब देखना यह है कि निगम कब जागेंगे ? क्योंकि काॅलोनीवासी इस समस्या को लेकर अनेकों चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हकीकत तो यह है कि जिला प्रशासन अभियानों का दिखावा छोड़ बीकानेर के नगर निगम की मैन फोर्स का सही इस्तेमाल करें। मोटी तनख्वाह उठा रहे निगम कार्मिकों से नियमित सफाई के सख्त आदेश दें। तब अभियानों की कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
स्वच्छता की गुहार लगाती यह काॅलोनी घड़सीसर रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी वार्ड नं 29 में चौधरी कॉलोनी के अंदर नाली व्यवस्था नहीं होने से मौहल्ले में दिनों दिन गंदगी बढ़ रही है जो स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा अभियान को आइना दिखा रही हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि आए दिन मौहल्लेवासियों के साथ राहगीर भी इस अनचाही गंदगी से परेशान हो रहे हैं।
मौहल्लेवासियों ने बताया कि इस गंदगी की वजह से मच्छरों सहित कीड़े-मकोड़े बढ़ रहे हैं। इस बढ़ती गंदगी व इससे फैलने वाली बीमारियां आये दिन मौहल्ले के बच्चों व बुर्जुगों को अपनी गिरफ्त में ले रही हैं।
स्थानीय निवासी शिवदयाल बच्छ ने बताया कि वार्ड 29 के पार्षद को नाली निर्माण कार्य के लिए अनेकों बार अवगत करवाया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान आज शुक्रवार को मौहल्लेवासियों ने महापौर सुशीला कंवर व उपमहापौर राजेन्द्र पंवार को भी इस समस्या से अवगत करवातें हुए जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की गुजारिश की।