700 स्कूलों में नहीं है बिजली तो कम्प्यूटर लैब का उपयोग कैसे? एडवोकेट गोस्वामी ने उठाए सवाल ? बड़े घोटाले की जताई आशंका
बीकानेर। एडवोकेट सुरेश गोस्वामी ने जिला कलेक्टर के मीटिंग व समाचार पत्रों के समाचार संकलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 700 स्कूल में विद्युत कनेक्शन नहीं होने पर बड़े गबन घोटाले होने की शंका प्रकट करते हुए गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अधिवक्ता गोस्वामी ने बताया कि सैकेडरी व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में में पूर्व के वर्षों में छात्रों व स्कूली कार्य के लिए कम्प्यूटर लेब व नेट से जोड़ने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए। ये अनुदान भारत व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया था। एडवोकेट सुरेश गोस्वामी ने जिला कलक्टर से पूरे मामले में कमेटी गठित कर जांच करवाने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक जिले में कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां पानी का कनेक्शन भी नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि वहां शौचालय निर्माण के बाद बगैर पानी के उनका इस्तेमाल कैसे संभव होता है यह भी जांच का विषय है।