प्रतिभाभक्षी है आरक्षणजीवी, आंदोलनजीवी करेंगे संहार- जोशी , देखें वीडियो
बीकानेर। देश में पिछले 70 सालों में आरक्षण व्यवस्था से पिछड़ों और अति पिछड़ों की स्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है उलटा देश गर्त में ही गया है। आरक्षण का लाभ जो परिवार ले रहे हैं केवल वे ही पीढ़ी दर पीढ़ी लाभ रहे हैं। ऐसे लोग अपनी ही बिरादरी को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं । यही वजह है कि न पिछड़ों का भला हो रहा है और न ही अगड़ों का। सामान्य वर्ग में उच्च अंक हासिल करने वाले आरक्षण व्यवस्था के चलते अवसरों को खोते जा रहे हैं। कुल मिलाकर इस व्यवस्था ने जातियों को एकजुट नहीं होने दिया और यही व्यवस्था चालाक राजनीतिक दलों के लिए प्राणवायु का काम कर रही है। शिक्षाविद डी पी जोशी इस व्यवस्था में आई खामियों पर जमकर प्रहार करते हैं। जोशी का मानना है कि आरक्षणजीवी ऐसे परजीवी है जो प्रतिभाओं का भक्षण कर रहे हैं और आन्दोलनजीवी ही इस व्यवस्था का संहार करेंगे। जोशी का मानना है कि देश में एस सी- एस टी के सांसद , विधायक और अधिकारी एक बार आरक्षण का लाभ लेकर उसे अपनी ही बिरादरी के गरीबों के लिए छोड़ ही नहीं रहे हैं। वे उदाहरण देते हुए कहते हैं कि आरक्षण का लाभ उनकी गली में सफाई करने वाले को मिले ताकि उसका जीवन स्तर सुधरे। इसके बाद बाकियों को लाभ मिलें। एक व्यक्ति को एक बार ही लाभ मिलें ताकि बड़े स्तर यह वर्ग लाभान्वित हो। । फिर इस व्यवस्था का अंत कर प्रतिभाओं को मौका दें और राष्ट्र उन्नति करें, राजनेता ऐसा होने नहीं दे रहें। ऐसे नेताओं के बारे में क्या कुछ सोचते हैं शिक्षाविद डी पी जोशी जानने के लिए देखें पूरा वीडियो और दे अपनी राय-