विज्ञान मेले में प्रथम रहे विद्यार्थी अब राज्य स्तर पर करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व- सुमन आर्य, संयोजक Students who were first in science fair will now represent the district at state level- Suman Arya, Convenor
बीकानेर। 53वां जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2020-21 आज राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में संपन्न हुआ। मेला संयोजक एवं प्रधानाचार्य सुमन आर्य ने बताया कि तीन दिवसीय विज्ञान मेले में प्रादर्श, विद्यार्थी सेमिनार एवं क्विज प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन वर्चुअल आयोजन किया गया जिसमें प्रादर्श प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे 40 विद्यार्थी तथा सीनियर वर्ग में 110 विद्यार्थी पंजीकृत हुए।
विद्यार्थी सेमिनार में 39 तथा विज्ञान एवं गणित क्विज में 47 प्रतिभागी पंजीकृत हुए।
मेले के अंतिम दिन राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के विशेषाधिकारी संजय सेंगर एवं जिला स्तरीय मेला समन्वयक भूपसिंह तिवाड़ी तथा सीडीईओ राजकुमार शर्मा ने विज्ञान मेले का निरीक्षण कर कोरोना काल में वर्चुअल आयोजन को विभाग की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। संयोजक सुमन आर्य ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थी राज्य स्तरीय मेले में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का संचालन बिन्दू गोयल ने किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे