स्पेक्ट्रम इंस्टीट्यूट के बैग्स का विमोचन, अब तैयारी चयन की
बीकानेर। बीकानेर के स्पेक्ट्रम इंस्टीट्यूट ने अब स्कूल पास आउट का हाथ थाम लिया है और शुरू कर दी है देश के विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में चयन की तैयारी। संस्थान के डायरेक्टर जितेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि स्पेक्ट्रम में आईआईटी जेईई, नीट ऐम्स में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। साथ ही 8 वीं से 12 तक के केन्द्रीय व राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सभी विषयों की तैयारी करवाई जाती है। खास बात यह है कि माध्यम कोई बाधा नहीं है संस्थान में अंग्रेजी व हिंदी दोनों माध्यम में मार्गदर्शन दिया जाता है।


श्रीमाली ने बताया कि आज जस्सूसर गेट के अंदर, चम्पाबाई बगीची के पास एसडीपी स्कूल परिसर में स्पेक्ट्रम इंस्टीट्यूट के बैग्स का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केशव पुरोहित (निदेशक एसडीपी स्कूल), विशिष्ट अतिथि शिव प्रकाश ( गणित आचार्य), हितेश (व्याख्याता अंग्रेजी), हरिनारायण (व्याख्याता हिंदी), सौरभ पुरोहित (व्याख्याता हिस्ट्री एवं जियोग्राफी), निखिल आचार्य (व्याख्याता भौतिक) अनुराधा पुरोहित (वरिष्ठ अध्यापक समाजशास्त्र), खुशी पारीक (वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत एवं सामाजिक) एवं स्पेक्ट्रम इंस्टीट्यूट के निदेशक जितेंद्र श्रीमाली एवं अश्विनी व्यास उपस्थित रहे।