बीकानेर के कुशल श्रमिकों को बीकानेर में ही मिले रोजगार
बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर शुक्रवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय में बीकानेर के कुशल श्रमिकों को बीकानेर में ही रोजगार मिले के सन्दर्भ में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम व उद्यमियों के मध्य बैठक का आयोजन किया गया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने निगम के जिला कौशल समन्वयक अधिकारी अविकल खड़खोदिया को बताया कि यदि कोई इकाई को अपने कार्यक्षेत्र, शिक्षा एवं आयु के अनुरूप कुशल श्रमिक चाहिए तो इसमें विभाग इकाइयों को क्या सहायता उपलब्ध करवा सकता है।
इस पर अविकल खड़खोदिया ने बताया कि निगम इकाइयों के जरूरत के मुताबिक़ विभिन्न तरह के सेक्टर में आने वाले कोर्स अनुरूप कुशल श्रमिक उपलब्ध करवाने का पूर्ण प्रयास करेगा और यदि इकाई को अलग से किसी कार्यक्षेत्र में कुशल श्रमिक चाहिए तो निगम द्वारा आर एस एल डी सी जयपुर के प्रबंध निदेशक को कार्यक्षेत्र का प्रारूप तैयार कर भिजवा दिया जाएगा ताकि इकाई को इच्छित क्षेत्र में कुशल श्रमिक उपलब्ध करवाए जा सके। साथ ही बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा जिले में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स, होस्पिटिलिटी, प्लम्बिंग एवं एग्रीकल्चर के कोर्स के बारे में भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति सदस्य रमेश अग्रवाल कालू, दिलीप रंगा, जगदीश चौधरी, किशन मूंधड़ा, महावीर दफ्तरी, कुन्दनमल बोहरा आदि उपस्थित हुए।