संजना ने जीते दो स्वर्ण पदक
रोटरी जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन
बीकानेर। रोटरी जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन शनिवार शाम धरणीधर मैदान पर आयोजित किया गया जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर के अध्यक्ष विजय खत्री ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम बीकानेर के आयुक्त एएच गौरी ने कहा कि आने वाले समय में बीकानेर खेलों का हब बनने की स्थिति में है।
खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। समारोह की अध्यक्षता बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर पुष्पेंद्र यादव थे यादव ने कहा कि कॉरपोरेट सेक्टर के लोग व कंपनियां खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे हैं जो खिलाड़ियों के लिए एक शुभ संकेत है। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान तीरंदाजी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहित्यकार राजेंद्र जोशी थे।
जोशी ने राजस्थान की तीरंदाजी के विकास के बारे में बताते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के तीरंदाज देश को पदक दिलाने में कामयाब हो रहे हैं। कार्यक्रम में सचिव शक्ति रतन रंगा व अध्यक्ष विजय खत्री ने सभी का आभार जताया। प्रतियोगिता के दौरान रोटरी मरुधरा के अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी रोटेरियन पुनीत हर्ष जितेश चौधरी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिल जोशी आशीष आचार्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
शनिवार को हुए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार है
इंडियन राउंड जूनियर छात्र वर्ग में आलोक चोपड़ा प्रथम, राधेश्याम सुथार द्वितीय, श्यामसुंदर रामावत तृतीय स्थान पर रहे। वही इंडियन राउंड जूनियर छात्रा वर्ग में संजना विश्नोई प्रथम, योगिता आचार्य द्वितीय, सिमरन तवर तृतीय, स्थान पर रहे।
इंडियन राउंड सब जूनियर छात्र वर्ग राधेश्याम सुथार प्रथम, आलोक चोपड़ा द्वितीय, देवेंद्र पूनिया तृतीय, स्थान पर रहे। इंडियन राउंड सब जूनियर छात्रा वर्ग संजना विश्नोई प्रथम, सिमरन तवर द्वितीय, प्रियांशी स्वामी तृतीय, स्थान पर रहे। सब जूनियर रिकर्व छात्र वर्ग में बंटी कुमावत प्रथम, आदित्य जावा द्वितीय, रामपाल चौधरी तृतीय, स्थान पर रहे। वही सब जूनियर कंपाउंड छात्र वर्ग में पवन घाट प्रथम, रमेश चौधरी द्वितीय, युवराज सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वही सब जूनियर कंपाउंड छात्रा वर्ग में माया विश्नोई प्रथम, वसुंधरा कलवानी द्वितीय, सुनीता स्वामी तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा पदक दिए गए।