श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में संगीत की धुन पर गूंजे शिव महिमन स्त्रोत के मधुर मंत्र
बीकानेर। बेणीसर बारी के बाहर जुगल भवन के पास स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह माघ कृष्ण अष्टमी 5 फरवरी को धूमधाम से आयोजित किया गया।
आयोजन से जुड़े वरिष्ठ बाॅडी बिल्डर सत्यनारायण व्यास ने बताया कि इस अवसर पर सुबह महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। फिर दोपहर में ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज पुरोहित के सानिध्य में संगीतमय शिव महिमन स्त्रोत के पाठ से उपस्थित भक्तजन मंत्र मुग्ध हो गए।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास ने शानदार संगीतमय प्रस्तुति देने वालों को सम्मानित किया। इसके बाद शाम 6:15 बजे महा आरती का आयोजन हुआ। सत्यनारायण व्यास ने बताया कि आज ही हनुमान मंदिर की स्थापना के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन रात्रि 8 बजे से नरेश पुरोहित एंड पार्टी व समस्त मानस प्रेमियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में बड़ी तादाद में भक्तजन सपरिवार, इष्ट मित्रों सहित शिव भक्ति का पुण्य का लाभ उठाने पहुंचे। देखें वीडियो