BikanerSociety

सीए बनने पर भूपेश पुरोहित का द पुष्करणाज फाउन्डेशन ने किया सम्मान

बीकानेर। दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया ने सी ए फाइनल का परिणाम घोषित किया है जिसमें राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक मात्र व्यक्ति भूपेश पुरोहित ने परीक्षा पास कर सी ए बना। द पुष्करणाज फाउन्डेशन बीकानेर ने भूपेश पुरोहित को बीकानेर बुलाया और यहां स्थानीय रत्तानी व्यासों की बगेची में और उनको शाल, श्री फल, स्मृति चिह्न, उस्ट्रवाहिनी का तेलचित्र देकर माला पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सूरज करण पुरोहित,कृष्ण चंद पुरोहित, संजय, रामेश्वर, शिव कुमार उपाध्याय, दीपक, अशोक, मोहित, गोपाल जोशी, भुनेश पुरोहित, आदित्य पुरोहित आदि मौजूद थे। भूपेश पुरोहित ने बताया कि अच्छे नंबर से पास होने में गुरूजनों का आशीर्वाद, माता पिता और परिवार के सदस्यों की प्रार्थना का ही परिणाम है। खुशी यह भी है कि सभी के विश्वास पर खरा उतरा। मेरे आदर्स मेरे विचार, मेरी मेहनत,लगन, और भगवान में आस्था ही सफलता का मूल मंत्र है।

पुरोहित ने कहा कि विश्वास दिलाता हूं कि जब भी मेरे योग्य कार्य होगा तत्पर रहूंगा। पुरोहित की इस उपलब्धि पर पुष्पा देवी व्यास, कुलदीप व्यास, मंगला पुरोहित, अंजू, सेवाराम, कमल आदि ने माला पहनाई व खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *