चारों खाने चित्त हुआ कोरोना, मगर सावधानी अभी भी जरूरी है, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना चारों खाने चित्त हो चुका है। पिछले चार दिन से न गांवों से कोई कोरोना पाॅजीटिव आया और न ही शहर से कोई पाॅजीटिव मरीज आया। इसके बावजूद पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है।
सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में आज कुल 510 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से एक भी मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट नहीं हुआ।
बीकानेर में अब तक कुल 19058 मरीज पाॅजीटिव आ चुके हैं और 18877 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं आज भी एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों की संख्या 14 के आंकड़े पर अटकी हुई है।