अदालत का फैसला मनवाने के लिए समायोजित शिक्षाकर्मी 7 को निकालेंगे रैली
बीकानेर। सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान द्वारा उच्चतम न्यायालय द्वारा समायोजित शिक्षाकर्मियों के पक्ष में दिए गए पुरानी पेंशन के निर्णय को राजस्थान सरकार द्वारा लागू नहीं करने के विरोध स्वरूप 30 जनवरी शहीद दिवस से क्रमिक अनशन शुरू किया गया है। क्रमिक अनशन को शुरू हुए आज 6 दिन हो गए हैं।
राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश संयोजक अजय पंवार ने बताया कि आंदोलन अपने चरम पर है । संघर्ष करने पर ही न्यायालय ने पुरानी पेंशन रूपी प्रतिफल दिया है। अब बस इसे राजस्थान सरकार द्वारा लागू करवाना है। अब 7 फरवरी 2021 को सीकर में जोरदार रैली का आयोजन किया जा रहा है।
संगठन ने रैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु अधिकाधिक संख्या में सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर पंहुचने का आह्वान किया है। ताकि राजस्थान सरकार पर दबाव बनाया जा सके और न्यायालय का फैसला लागू करवाया जा सके।