केंद्र की भाजपा की सरकार का बजट सिर्फ पूंजीपतियों के लिए – सूर्य प्रकाश
छत्तीसगढ़। अभी-अभी हमारा देश आर्थिक संकट से पहले से ही जूंझ रहा है पर मोदी जी को यह दिखाई नहीं दे रहा है। आज ऐसी स्थिति में बजट पेश कर वह सिर्फ पूंजीपतियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने की नीति से राजनीति कर रहे हैं। ना ही शिक्षा के क्षेत्र में ना ही गरीब किसानों के क्षेत्र में ना ही एक आम जनता के हित के लिए यह बजट लाभकारी है।


आज सबसे बड़ा मुद्दा है कोरोना काल में जो हमारे देश को क्षति हुई है उसको पूरी करने के लिए सोच को आगे बढ़ाएं, किसान भाइयों द्वारा जो दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनके हितों को लेकर सोचना चाहिए। जो छात्र-छात्राएँ आज 9-10 महीने से स्कूल नहीं जा सके हैं उनके भविष्य की पढ़ाई के लिए जवाबदारी से सोचना चाहिए। आज जो पालक अपने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं वह तो पढ़ लिख कर थोड़ा बहुत अपने कैरियर में सुधार ला सकते हैं, लेकिन जो गरीब हैं जिनके पास दो वक्त की मजदूरी करके अपने पेट पालने का साधन जुटाते हैं। वह गरीब अपने पालक होने का कर्तव्य और निर्वहन और दायित्व कैसे निकालेंगे? उन गरीब के हित के लिए कब सोचेंगे? आज इस बजट में पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर वृद्धि की गई है यह एक निंदनीय बजट है। इस बजट का हमारी पार्टी पुरजोर विरोध करती है। मोदी जी हमारा देश अभी संकट से उबरा भी नहीं है। अभी अभी तो कोरोना की वैक्सीन आई है तो आप अपने दायित्वों का निर्वहन करें आप अपने कर्तव्यों का पालन करें और सही दिशा में अपनी राजनीति सोच को आगे बढ़ाएं ताकि हमारा भारत देश उन्नति कर सकें और आगे आ सके। आने वाले समय में कोरोना जैसी महामारी आने से पहले हम उससे लड़ने के लिए तैयार रहें। कृपया कर देश की जनता देश की भलाई में हित में फैसला लें हम आपके बजट का पुनः विरोध करते हैं।
– सूर्य प्रकाश उपाध्याय छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक)