मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों पर लटक रही कटौती की तलवार, कर्मचारी महासंघ स्वतंत्र ने जताया विरोध
बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालय कर्मचारी महासंघ स्वतंत्र के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने अवगत कराया कि संगठन की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की प्रथम बैठक 2 फरवरी को शाम को 4 बजे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अध्यक्षता में होनी है , जिसमें महासंघ स्वतंत्र के ध्यान में आया है कि मीटिंग हेतु जो एजेंडा जारी किया गया है उसमें भारी मात्रा में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों की कटौती किया जाना प्रस्तावित है। संगठन पुरजोर तरीके से इस एजेंडे का घोर विरोध करता है। अगर इस प्रकार से पदों में कमी की जाती है तो महासंघ प्रदेश स्तर पर शिक्षा मंत्री कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। किसी भी प्रकार की मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों से कटौती महासंघ स्वतंत्र बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी के साथ जितेंद्र गहलोत रासपाल सिंह आदि मौजूद रहे।