बीकानेर के कारोबारी संगठनों ने बजट पर दी ये प्रतिक्रियाएं
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल एवं होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा केन्द्रीय बजट पर अपनी संयुक्त प्रतिक्रियाएं देते हुए बताया कि 1. इनकम टेक्स स्लेब में कोई बदलाव नहीं करना निराशाजनक है। 2. पेट्रोल पर 2.5 रूपये कृषि सेस और डीजल पर 4 रूपये कृषि सेस लगाना निराशाजनक है। 3. कमर्शियल गेस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी निराशाजनक है। 4. बिना ईएसआई डिस्पेंसरीयां खोले सभी मजदूरों को ईएसआई के दायरे में लाना निराशाजनक है। 5. बजट में विनिवेश और रणनीतिक विक्रय का प्रस्ताव निराशाजनक है।
सराहनीय 1. 75 से अधिक आयु के बुजुर्गों को टेक्स छूट देना स्वागत योग्य है। 2. एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू करना स्वागत योग्य है।3. स्टार्ट अप पर 31 मार्च 2022 तक कोई टेक्स नहीं लगाना स्वागत योग्य। 4. स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट पूर्व से कई गुना अधिक बढाया गया है स्वागत योग्य है। 5. सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को सहारा देने के लिए 15700 करोड़ रूपये की व्यवस्था करना स्वागत योग्य।
इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जुगराज दफ्तरी, वीरेंद्र किराडू, मो. सलीम सोढा, डॉ. प्रकाश ओझा, इकबाल समेजा, शिवरतन पुरोहित, निर्मल पारख, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, अजय मिश्रा, महावीर दफ्तरी, अखिल मिश्रा आदि उपस्थित हुए।