BikanerCOVID19-STATS

कोरोना पाॅजीटिव: बीकानेर में इस जनवरी में मई जितने केस आए, सावधानी रखें वरना बिगड़ सकते हैं हालात, देखें पूरी लिस्ट

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के आंकड़ों के मामले में अभी मई 2020 जैसे हालात हैं। तब बीकानेर में 69 कोरोना पाॅजीटिव मरीज थें जो जून माह में बढ़कर 228 तक पहुंच गए। वहीं इस जनवरी 2021 में 62 मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं । ऐसे में सावधानी नहीं बरती तो फिर से इस फरवरी में पिछले जून वाले हालात हो जाएंगे। इसलिए अभी भी सरकारी गाइडलाइन की पालना सख्ती से करनी होगी।

सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में कल यानि 31 जनवरी को कुल 569 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से एक मरीज कोरोना पाॅजीटिव आया है। पिछले तीन चार दिन से बीकानेर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 0-1-0-1 आ रही हैं, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हो रही है। वर्तमान में बीकानेर में एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों की संख्या 20 रह गई है। ये सभी होम आइसोलेशन में हैं।

बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 19057 तक पहुंच गया है। इनमें से 18869 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं 167 मरीजों की सांसें थम चुकी हैं। इस मामले में जनवरी 2021 बेहद राहतकारी रहा क्योंकि इस माह में एक भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *