BikanerBusiness

अब रीको में क्षेत्रीय स्तर पर हो सकेगा उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं पूर्व अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बताया कि रीको द्वारा आदेश जारी कर उद्यमियों को अनेक रियायतें प्रदान की गई है। इस के लिए रीको द्वारा 25 जनवरी से 31 मार्च 21 तक फास्ट ट्रेक शिविर का आयोजन किया जा रहा है और इसके लिए रीको के प्रबंध निदेशक और सलाहकार इंफ्रा के अधिकार रीको के क्षेत्रीय अधिकारियों को दिया गया है।

अब रीको के क्षेत्रीय स्तर पर ही भूमि के प्रीमियम के भुगतान का समय विस्तार एवं औद्योगिक उत्पादन व गतिविधियों को शुरू करने में देरी के कारण में समय के विस्तार के अधिकार भी शामिल है। साथ ही रीको द्वारा आदेश जारी कर ई-ऑक्शन में भूमि के प्रीमियम भुगतान के लिए प्रचलित मौजूदा प्रावधानों आंशिक संसोधन करते हुए 30 दिवस में प्रीमियम भुगतान नहीं कर पाने के कारण उद्यमी द्वारा जमा बयाना राशि को जब्त करने के प्रावधान के स्थान पर 11 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ रीको के क्षेत्रीय अधिकारी को 90 दिवस का समय विस्तार के अधिकार प्रदान किए गए हैं।

वहीं रीको प्रबंध निदेशक द्वारा 15 प्रतिशत सालाना ब्याज पर अतिरिक्त 90 दिवस का समय विस्तार किया जा सकेगा। इसके अलावा रीको द्वारा जारी एक और आदेशानुसार उद्यमियों द्वारा उद्योगों की पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, आरटी स्टेशन जैसी सहायक सेवाओं को लेकर औद्योगिक भूखंड, बिल्डिंग के आंशिक बिक्री अथवा किराए पर देने के लिए आंशिक संसोधन भी किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *