बीकानेर, 27 जनवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने कहा कि वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन, विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष भर की गई गतिविधियों का आईना है। कुलपति ने बुधवार को विश्वविद्यालय के वार्षिक प्रगति प्रतिवदेन 2020-21 के विमोचन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय गत वर्ष अपनी प्राथमिकताओं पर खरा उतरा और रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया। इस दौरान अनेक नवाचार हुए, जिनका किसानों और विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हुआ। कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा सतत कार्य किए गए। विश्वविद्यालय के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन में इन सभी प्रमुख कार्यों का संकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस वर्ष की प्राथमिकताएं भी तय कर ली हैं तथा इनके अनुसार कार्य किया जा रहा है। प्रतिवेदन के प्रमुख सम्पादक डाॅ. पी. के. यादव, विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा तथा सम्पादक मंडल सदस्य एवं सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने कुलपति को प्रगति प्रतिवेदन की पहली प्रति प्रस्तुत की।