देशनोक महाविद्यालय में पहली बार हुआ ध्वजारोहण
बीकानेर। नव स्थापित राजकीय महाविद्यालय, देशनोक में आज प्रथम बार 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ शालिनी मूलचंदानी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अपने उद्बोधन में डॉ मूलचंदानी ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोकतंत्र और संवैधानिक कर्तव्य के प्रति युवाओं को जागरूक किया। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है अतः युवाओं को लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपनी ऊर्जा को विकास और उन्नति की ओर मोड़ना होगा, इसी से लोकतंत्र का उज्जवल पक्ष उजागर होगा।
महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं तथा देशनोक के गणमान्य नागरिकों , शिक्षाविदों एवं मीडिया कर्मियों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की गरिमा में श्री वृद्धि की।

