Bikaner

अब कोलायत की गांव ढाणियों की बुझेगी प्यास, रंग लाए मंत्री भाटी के प्रयास

0
(0)

कोलायत क्षेत्र के 107 ग्रामों व 88 ढाणियों के घर-घर पहुंचेगा नहरी पेयजल, हजारो होंगे लाभान्वित – उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी

बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र कोलायत के सैंकड़ो गावों एवं ढाणियों के लिये घर-घर पेयजल आपूर्ति हेतु वृहद् पेयजल योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ हो गया है, जिसके माध्यम से हजारो ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध हो पायेगा।

मंत्री भाटी ने बताया कि कोलायत विधानसभा अन्तर्गत कुल 107 मुख्य ग्राम एवं 88 ढाणियों को इस परियोजना में शामिल किया गया है। इसमें 103 कोलायत ब्लाॅक के एवं 4 बीकानेर ब्लाॅक के ग्राम है, एवं 88 ढाणियां कोलायत क्षेत्र की है। इन्हें नहरी स्त्रोत से पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु दो परियोजनाओं की स्वीकृति जारी की गई है, इसमें कोडमेदसर, लिफ्ट योजना द्वारा 45 ग्राम व 17 ढाणियां तथा ग्रांधी योजना द्वारा 62 ग्राम व 71 ढाणियों तक पेयजल पाइप लाइन द्वारा घर-घर पहुचाया जायेगा।

योजना के प्रथम चरण में डी.पी.आर. तैयार करवाई जा रही है। जिसका कार्य मैसर्स वेपकोस जयपुर द्वारा आंकड़े एकत्रित कर सर्वे प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसे 31 मार्च 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा जिसकी स्वीकृति उपरांत निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी तथा कार्य प्रारम्भ करवा कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाया जायेगा जिससे हजारों ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पायेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश भाग मरूस्थलीय होने से पेयजल किल्लत बहुत बड़ी समस्या है, जिसके समाधान हेतु वे निरन्तर प्रयासरत हैं, इस सम्बंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पेयजल मंत्री बी.डी. कल्ला से भी विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव प्रेषित किये है।

इस सम्बंध में आज मंत्री भाटी ने बीकानेर स्थित आवास पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं परियोजना से जुड़ी फर्म के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी आयोजित हुई इससे विजेन्द्र सिंह अधीक्षण अभियंता एवं प्रोजेक्ट हैड सार्वजनिक निर्माण विभाग चूरू, अधिशाषी अभियंता नीरज भटनागर, कृषि कुमार तंवर प्रतिनिधि मैसर्स वेपकोस उपस्थित रहे, जिन्हें मंत्री भाटी ने परियोजना के त्वरित क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply