गणतंत्र दिवस: मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा ने किया ध्वजारोहण
बीकानेर। भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुख्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। उपस्थित सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रगान के बाद वंदे मातरम के नारे लगाए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस पर सभी कर्मचारी और सभी शहर वासियों को हार्दिक बधाई। इस पावन अवसर पर हम सब संकल्प ले कि हम सब राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र हित के कार्य में आगे बढ़ चढ़कर पूरी ईमानदारी और निष्ठा से हिस्सा लेंगे। साथ ही पिछले साल कोरोना महामारी से जिला शिक्षा अधिकारी उमा शंकर किराडू के निधन शोक व्यक्त करते हुए उन्हें याद किया। नया साल नई उमंगों से भरा हो और वैक्सीनेशन से कोरोना से निजात मिले ऐसी कामना की। कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात राजकुमार शर्मा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मैं शिरकत करने के लिए करणी सिंह स्टेडियम के लिए रवाना हो गए। कार्यालय में हुए गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सीडीईओ राजकुमार शर्मा के साथ , हेतराम एडीपीसी, पृथ्वीराज लेगा पी ओ, शिव शंकर चौधरी पी ओ, अजय कुमार पी ओ, कैलाश बड़गूजर एपीसी, उमर फारूक पी ओ, श्री कृष्ण चौधरी पी ओ, सुंदर गोदारा एईन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भूप सिंह तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मक्खनलाल चांडक, अविकांत पुरोहित, महेश व्यास, धीरज पारीक, सुरेंद्र हर्ष, रामकुमार पुरोहित, रामेंद्र हर्ष, मनीष कुमार, मनीष विधानी, आरती कुमारी पुरोहित, सुमन, मनीष प्रजापत, किशन पुरी, रवि मावर, गिरधर लाल रंगा, सुभाष स्वामी, गौरी शंकर स्वामी , मोहम्मद नयम लोधी आदि उपस्थित रहे।