प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) बने शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता ही अवरुद्ध करने जा रही सरकार, शिक्षकों ने जताया विरोध
बीकानेर। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद(रेसा) की बीकानेर इकाई ने आज प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को प्रधानाचार्य पदोन्नति में एक तरफ़ा अनुपात परिवर्तन के विरोध और जिला शिक्षा अधिकारी की 100 प्रतिशत डीपीसी सहित कई बिंदुओं को लेकर सांकेतिक धरने प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिया। रेसा के जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि सरकार शिक्षकों के एक बड़े समूह के प्रभाव में आकर कड़ी मेहनत से प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) बने शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता ही अवरुद्ध करने जा रही है। अनुपात परिवर्तन लागु होने से उच्च वेतन श्रृंखला के RPSC चयनित प्रधानाध्यापक अगले 15 वर्ष तक प्रधानाचार्य नहीं बन पाएंगे
।
संगठन ने एक तरफा नियम परिवर्तित करने पर व्यापक विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी करली है।
प्रदर्शन में अनिल स्वामी, जीशान अली, पृथ्वी राज, भागीरथ गोदारा, मनीषा शर्मा, मनीषा चौहान सहित अनेक संस्था प्रधान शामिल हुए।