BikanerBusinessEducationExclusive

अब बीकानेर से तैयार होंगे सैंड आर्टिस्ट Now sand artists will be ready from Bikaner

बीकानेर। अब धोरों की धरती से भी सैंड व क्ले आर्टिस्ट तैयार होंगे। विश्वकर्मा गेट के बाहर स्थित महावीर आर्ट एंड फ्लेक्स के डायरेक्टर महावीर रामावत इस कला को सीखाने के लिए 9 वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण देंगे। इसमें स्कूल जाने वाले और स्कूल छोड़ चुके सभी विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।

रामावत ने द इंडियन डेली को बताया कि इस प्रशिक्षण में कोई भी छात्र जो इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है वह आवेदन कर सकता है। ये आर्ट क्लासेज मार्च में प्रस्तावित है।

रामावत ने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले प्रत्येक छात्र को आर्ट सामग्री संस्था द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रशिक्षण कक्षाओं की तिथि शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी।

बता दें कि सैंड आर्ट कला में मिट्टी से बड़ी बड़ी विशालकाय आकृतियां बनाई जाती है। जैसे रेत के धोरे में रूणीचे के बाबा रामदेव, क्रिकेट ट्राफी के साथ खिलाड़ी, बड़ी हस्तियों की आकृतियों को उकेरा व उभारा जाता है। यह कला उड़ीसा में काफी लोकप्रिय है जहां समन्दर के किनारे ऐसी ही आकृतियों को उकेरा व उभारा जाता है।

#sandartists #Bikaner #clayartist
Community-verified icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *