BikanerIndiaSports

नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के निदेशक रोहिताश्व बिस्सा ने हासिल किया स्कूबा डाइवर का अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस National Adventure Foundation Director Rohitashw Bissa Obtains International License of Scuba Diver

0
(0)

बीकानेर। नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के निदेशक रोहिताश्व बिस्सा ने स्कूबा डाइवर का अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस प्राप्त किया । संस्थान सचिव आर के शर्मा ने बताया कि रोहिताश्व संभवतः राजस्थान के ऐसे पहले स्कूबा डाइवर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण देने वाली संस्था PADI के मालदीव केंद्र से इटली की 7000 डाइव के रिकॉर्ड धारक प्रशिक्षक बेट्रिक बोलिस से प्रशिक्षण प्राप्त किया और स्कूबा डाइविंग की तकनीक की जानकारी ली और समुद्र की गहराई तक जाकर वहां पर वनस्पति व जीव जंतुओं के बारे में भी जानकारी ली । उल्लेखनीय है कि PADI ही केवल एकमात्र एजेंसी है जो स्कूबा डाइवर का लाइसेंस प्रदान करती है । वैसे भारत में 2 एजेंसी हैं जो शौकिया तौर पर स्कूबा डाइविंग का प्रशिक्षण देती है और मनोरंजन के लिए भी स्कूबा डाइविंग करवाती है । उड़ीसा के साबिर बक्स बताते है कि साधारण पानी की स्थिति में स्कूबा डाइविंग के लिए भी सात दिन में से तीन दिन ही स्कूबा डाइविंग की जाती है शेष चार दिन शरीर को अनुकूलन स्थिति में लाने के लिये जरूरी है । PADI से मिलने वाले लाइसेंस धारक रोहिताश्व बिस्सा की इस उपलब्धि पर बीकानेर के साहसियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है । मशहूर पर्वतारोही मगन बिस्सा के पुत्र रोहिताश्व ने साहसी उपलब्धियों में नया कीर्तिमान भी बनाया है । इस दौरान अनामिका व्यास (बिस्सा) ने भी मालदीव में विश्व की सबसे सुंदर व संरक्षित पाम कोरल रीफ में स्नोरकिंलिंग (Snorkeling) भी की ।
(PADI Professional Association of Diving Instructors)
SSI – Scuba Schools International
विश्व की दो अधिकृत एजेंसी

#National #Adventure #Foundation #Director #RohitashwBissa #International #License #Scuba #Diver

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply