AstrologyBikaner

सुखद होंगे आर्थिक सुधार के परिणाम, विज्ञान और खेल में बढ़ेगा भारत का वर्चस्व

बीकानेर। 26 जनवरी 2021 को 72 वे गणतंत्र का प्रवेश मिथुन लग्न में आर्द्रा नक्षत्र एवं वैधृत योग में हो रहा है । वर्ष में मुंथेश शनि सूर्य और गुरु के साथ अष्टम में है । ग्रहयोगानुसार कार्यपालिका ,विधायिका और न्यायपालिका के क्रियाकलापों और निर्णयों पर प्रश्न खड़े होंगे । विपक्ष आमजन के विद्रोह के स्वर तेज होंगे । राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं की क्षति का योग। पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार कई राज्यों में सत्ता परिवर्तन के योग बन रहे है । पूर्वोत्तर राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं से विशेष परेशानी होगी। विज्ञान और खेल के क्षेत्र में भारत का वर्चस्व बढ़ता जाएगा । कला और साहित्य जगत में अपूरणीय क्षति होगी ।
सरकार द्वारा आर्थिक सुधार कार्यक्रमों के परिणाम सुखद नहीं होगे । बेरोजगारी से देश को निजात नहीं मिलेगी । जी.डी. पी. में ओर गिरावट आ सकती है । बाजार में तेजी का रुख रहेगा । आम आदमी महंगाई से परेशान होगा । आर्थिक घोटाले उजागर होंगे । कुछ और बैंकों का मर्ज होगा । आर.बी.आई द्वारा कठोर फैसलो से बैंकों पर आर्थिक प्रतिबद्ध लगेंगे ।
विदेशनीति में भारी बदलाव होगा । कई राष्ट्रों से किये अनुबंध भंग होंगे ।आयात निर्यात में 30 प्रतिशत कमी आएगी ।
फरवरी में षड ग्रही योग ,30 अप्रेल से सितम्बर 2021 तक मंगल शनि का षडाष्टक योग और सम सप्तक योग बना रहेगा । सो आतंकवादी घटनाएं ,आगजनी ,भूकम्प, भूस्खलन, हवाई दुर्घटनाएं किसी सुनामी या संक्रमण रोग से पीड़ा बनी रहेगी ।
वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से निर्मित वेक्सीन कोरोना के बदलते स्वरूप पर कामयाबी पाने और बॉडी में इम्युनिटी बढ़ाने में कामयाब होगी। इस काल खंड के ग्रहयोगानुसार बहुत मुश्किल है । पड़ोसी देशों से गहमा-गहमी का खेल चलता रहेगा । पड़ोसी देशों से युद्ध की भी आशंका बनी रहेगी । समुद्री मार्गो पर चौकस रहना जरूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *