BikanerBusiness

बीकानेर के इसऔद्योगिक क्षेत्र में तीन दिन चलेगी भूखंडों की ई- नीलामी

बीकानेर। रीको द्वारा बीकानेर जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर विकसित किए जा रहे गजनेर औद्योगिक क्षेत्र में आरक्षित श्रेणियों के लिए आवंटित किए जाने वाले भूखंड को लेकर लॉटरी की प्रक्रिया 22 जनवरी 2021 को पूर्ण कर ली गई। इस संबंध वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यह लॉटरी  कोलायत के उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार के कक्ष में आयोजित की गई थी।

वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक अनूप सक्सेना ने भूखण्ड नीलामी को लेकर बताया कि कुल 60 भूखंडो की ई-नीलामी की जाएगी जिसमें भूखण्ड E1-टाइप के 17 भूखण्ड 3000 मीटर, F-टाइप के 22 भूखण्ड 1950 – 2000 मीटर, जी-1 टाइप के 14 भूखण्ड 900 -1000 मीटर जी-टाइप के 7 भूखण्ड 1350 – 1500 मीटर साइज में है। इनकी नीलामी प्रक्रिया 27 जनवरी 2021 सुबह 10 बजे से शुरू होगी जो 15 फरवरी शाम को 6 बजे तक चलेगी। नीलामी में भाग लेने वाले व्यवसायियों को 1000 रु + GST प्रति भूखण्ड रीको के ऑनलाइन खाते में भुगतान कर भाग ले सकते है।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी रीको की वेब साईट http//sso.rajsthan.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। भूखंडो की नीलामी की बोली दिनांक 16 फरवरी सुबह 10 बजे शुरू होगी जो 18 फरवरी को शाम 5 बजे तक बोली बंद होने तक होगी। भूखंडो की रिजर्व प्राइस 1500/-Per sqm प्रति भूखण्ड निर्धारित की गई है। बकाना राशि 5 प्रतिशत रिजर्व प्राइस यानी 75/- Per sqm रखी गई है।
75% बकाया राशी का भुगतान रिको ईन-11 त्रेमासिक किश्तों में 9% ब्याज पर किया जा सकता है। रीको द्वारा भूखण्ड खरीद पर भूखण्ड की कीमत पर 75% ऋण उपलब्ध भी करवाया जाएगा। वहीं 11.5 % ब्याज प्रति वर्ष दर पर समय से भुगतान करने पर 2% ब्याज में छूट उपलब्ध होगी।
रीको के नियम- उप-नियम 3(A)(1) के तहत भूखण्ड केटेगरी के लिए रिजर्व रखी है। ई-नीलामी के लिये केटेगरी व्यावसायी भी शामिल हो सकते है। इस परिचर्चा में, वरिष्ठ क्षेत्रिय प्रबंधक अनूप सक्सेना, क्षेत्रीय प्रबन्धक सुशील कटियार, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, वीरेन्द्र किराडू, प्रशान्त कन्सल, राजीव शर्मा, बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष सुंदर जोशी, सचिव किशोर पारीक आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *