BikanerSociety

Hour For Nation: मेडिकल कॉलेज बीकानेर के स्विमिंग पूल द्वार का काया पलट

बीकानेर। टीम ऑवर फोर नेशन मेडिकल कॉलेज के स्विमिंग पूल प्रवेश द्वार को साफ करने पहुंची। वहां जाने के बाद पता चला कि कल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग का एक द्वार भी वही है जिसके द्वारा देहदान की शरीर को कॉलेज में लिया जाता है। क्रिया कर्म सामग्री व मेडिकल वेस्ट वहीं डाल दिया । पीछे का प्रवेश द्वार होने के कारण सफाई में गंभीर लापरवाही की जाती है। कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर आज द्वार का कायाकल्प किया गया। अभियान में एनाटॉमी विभाग के मुखिया के. राकेश मणि, रेखा गहलोत, डाॅ के आर मीणा, डाॅ जोसफ, डाॅ शंकर लाल बिश्नोई, विजय, डॉक्टर चंद्रशेखर मोदी, मोहन व्यास, टीम फॉर नेशन से डॉ विमला डूकवाल, वंदना शर्मा, दीपक सिंह, कपिला शर्मा, दीपा चौहान, डॉक्टर त्रिपाठी, भवानी सिंह, राम हंस मीणा, राजू, अरविंद चौधरी, दिव्य भटनागर , अभिनव, इंद्र सिंह, सीए वसीम, सीए सुधीश शर्मा, शक्ति सिंह, सुनील रिणवा, गजेंद्र सरीन, मानक व्यास, सुशील यादव एवं अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *