भारत सरकार पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन
बीकानेर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर हिमालय परिवार बीकानेर की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन परिवार के प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के आतिथ्य और जिला अध्यक्ष व जोधपुर प्रांत प्रभारी डॉ सुषमा बिस्सा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस अवसर पर अखिलेश प्रताप सिंह ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है । भारत सरकार द्वारा इस दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है । डॉ सुषमा बिस्सा ने आजाद हिंद फौज के बारे में अपनी बात रखी । कार्यक्रम में आर के शर्मा, अभय पारीक, भानुप्रिया, तैयबा, गायत्री, गोपाल, ओजस्वी बिस्सा, दिनेश माथुर व शरद शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।