राष्ट्रीय बालिका सप्ताह की हुई शुरूआत, मेहता ने साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीकानेर, 21 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान व जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन गुरूवार को किया गया।
जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बच्चियों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें स्वंय को सशक्त करने पर बल दिया। साईकिल रैली में बच्चियों का उत्साह देखने लायक था साथ ही रैली में बालिकाएं बग्गी, तांगा, ऊट गाढ़ा, टैक्सी, स्कूटी साईकिल पर सवार थी और बालिका को सशक्त बनाने वाले नारे लगाकर उत्साह के साथ म्यूजियम चैराहे से सांगलपुरा होकर पंचायत समिति परिसर पहुंचने पर रैली का स्वागत किया गया। पंचायत समिति में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चैधरी के मुख्य आतिथ्य में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। रैली में लगभग सौ स्काउट गाइड बालिकाए, महिला मंडल जूडो कराटे की बालिकाए, ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाए शामिल हुई।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेन्द्र कुमार चैधरी ने राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चियों से केक कटवाकर उनका उत्साह वर्धन किया साथ ही पंचायत समीति परिसर में कन्या वाटिका का भी उदधाटन किया गया। अतिथियों ने इस वाटिका में पौधारोपण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता की प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी, महिला पर्यवेक्षक ज्योति बिश्नोई, मंजू भांभू, माया बिश्नोई, रश्मी व्यास, सुमन विश्नोई, विमला व महिला सलाह सुरक्षा केन्द्र के समन्व्यक मंजू नागल, प्रीतम सैन, मोनिका सैन शामिल हुए। धन्यवाद संरक्षक अधिकारी सतीश परिहार ने व्यक्त किया।