BikanerHealthRajasthan

दांतों की बीमारियों से हृदय रोग का सीधा सम्बन्ध : डॉ. गुरजीत कौर Heart disease is directly related to dental diseases: Dr. Gurjit Kaur

बीकानेर। इटरनल हॉस्पिटल जयपुर एवं रोग निवारण नशा मुक्ति एवं पुनर्वास अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में होटल राजमहल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बीकानेर की वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. गुरजीत कौर ने कहा कि दांतों की बीमारियों का हृदय रोग से सीधा सम्बन्ध है। बैक्टीरिया जनित मुंह की बीमारी से यह रोग हृदय में पहुंच जाता है और वहां पर सूजन आ जाती है। डॉ. कौर नेे बताया कि इससे बचाव के लिए दांतों को चका-चक, साफ-सुथरा रखेंगे और सही समय पर चिकित्सक की सलाह-मशविरा से दांतों से हृदय रोग होने से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मुंह में संक्रमण के बैक्टीरिया हृदय रोगों का कारण बन सकते हैं। जब दांत खराब होते हैं या मसूड़ों में सूजन होती है तो ये बैक्टीरिया रक्त धमनियों मेें प्लाक बना देते हैं और इससे धमनियां सिकुडऩे लगती है। जो बाद में हार्ट अटैक की वजह बन सकते हैं।

#Heart disease #dental diseases: #Dr.Gurjit Kaur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *