BikanerEducation

बीकानेर की पूर्वा श्रीमाली राष्ट्रीय स्तर के बाल रिव्यू में कीनोट स्पीकर Keenot Speaker at Bikaner’s Purva Shrimali National Level Children’s Review

बीकानेर। सूरत के श्री वशिष्ठ विद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति पर विद्यार्थियों के विचार जानने के लिए “बाल रिव्यू-एनईपी 2020” का आयोजन 26 जनवरी को ऑनलाइन किया जाएगा। पहली बार हो रहे इस राष्ट्रीय स्तर के वर्चुअल आयोजन में राजस्थान से बीकानेर की सोफिया स्कूल की कक्षा 5 वी में पढ़ने वाली पूर्वा श्रीमाली को भी कीनोट स्पीकर के रूप में चुना गया है। आयोजन सचिव सुनीता जुनेजा ने बताया कि इस आयोजन में देशभर से 6 से 14 साल तक के बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के संबंध में विद्यार्थियों के विचार सामने लाना है।उन्होंने बताया कि इस अभिनव वर्चुअल कार्यक्रम में प्रत्येक वक्ता के लिए समय सीमा का प्रावधान किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *