BikanerHealth

संक्रामक रोग संस्थान के लिए भूमि चिन्हित Land marked for infectious diseases institute

बीकानेर, 21 जनवरी। संक्रामक रोग संस्थान के लिए भूमि चिन्हीकरण का कार्य कर लिया गया है।
सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज द्वारा संक्रामक रोग संस्थान का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा।
सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ शैतान सिंह राठौड़ ने बताया कि इस संस्थान हेतु टिड्डी नियंत्रण कार्यालय के पास भूमि चिन्हित कर ली गई है और निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा फेजवाइज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ कल्ला द्वारा संक्रामक रोग संस्थान के लिए राज्य सरकार से 7 करोड़ रूपये सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्वीकृत करवाए जाएंगे।
राठौड़ ने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच हेतु अधीक्षक के नेतृत्व में सम्बंधित विभागाध्यक्षों की पर्यवेक्षण समिति का गठन किया गया है। सहायक आचार्य मेडिसिन डाॅ. मनोज माली को नोडल अधिकारी व वरिष्ठ प्रदर्शक दन्त चिकित्सा डाॅ. जितेन्द्र आचार्य को पर्यवेक्षण समिति का समन्वयक नियुक्त किया गया है।

#Landmarked #infectious #diseases #institute

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *