BikanerSociety

चिकित्सा सेवा में चयनित बालिका राधिका शर्मा का स्वागत

बीकानेर। सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया और केएसबी ग्रुप द्वारा राजकीय चिकित्सा सेवा में चयनित बालिका राधिका शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया गया। अभिनंदन में दुपट्टा माला श्रीफल और अभिनंदन पत्र देकर बालिका का सम्मान किया गया। फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र समाज और देश की सेवा का बड़ा मार्ग है । इसके माध्यम से आमजन की सेवा से देश का कीर्तिमान बढ़ाया जा सकता और राधिका ने इस क्षेत्र में चयन होकर समाज और शहर का नाम रोशन किया है चिकित्सक देव के रूप में धरती पर पूजे जाते है आशा है राधिका भी चिकित्सा के माध्यम से देश सेवा करेगी। शाकद्वीपीय बन्धु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने कहा कि राधिका ने समाज और शहर को गौरवान्वित किया है। अपने नाम के अनुरूप आगे भी कार्य करते हुए कीर्तिमान स्थापित करेगी  भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट के गिरधर पंडित शर्मा और समाजसेवी पुरषोत्तम सेवक ने कहा कि समाज हमेशा अपने प्रतिभाशाली बच्चो को प्रोत्साहित करता आया है आज बालिका ने सबको गर्व करने का कार्य किया है इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते है। भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट के मंत्री नितिन वत्सस ने कहा कि समाज मे उच्च शिक्षा के लिए केएसबी ग्रुप कार्य कर रहा है और  आने वाले समय मे अधिकाधिक बच्चे इस क्षेत्र में चयनित हो ऐसी योजनाओं पर कार्य चल रहा है बालिका का अभिनंदन कर शुभकामनाये देने वालो में पवन कौशिक, मयूर शर्मा, मुकंद शर्मा, कंवरलाल शर्मा, मनोज शर्मा, मधु देवी, राधिका, ममता और रिद्धि कौशिक मौजूद थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *