अब कोलायत के विभिन्न गावों की चमचमाएगी सड़कें
– 80.85 कि.मी. सड़कों के नवीनीकरण हेतु 8 करोड़ 48 लाख की स्वीकृतियां जारी-उच्च शिक्षा मंत्री भाटी
बीकानेर 19 जनवरी। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया है कि, सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान जयपुर ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पी.एम.जी.एस.वाई. योजना अन्तर्गत 13 ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण हेतु 8 करोड़ 48 लाख 93 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
भाटी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की 80.85 कि.मी. सड़कों के नवीनीकरण हेतु जारी स्वीकृति में ग्राम मोडायत से भाटियों की ढाणी 5.40 कि.मी. हेतु 56.70 लाख, हदां से खारिया मलिनाथ 9.00 कि.मी. हेतु 94.50 लाख, सियाणा से नैणिया हेतु 7.00 कि.मी. हेतु 73.50 लाख, सुरजड़ा से राणासर-पाबुसर 11.50 कि.मी. हेतु 120.75 लाख, भेलू से हनुमान नगर 4.50 कि.मी. हेतु 47.25 लाख, हदां से मिंयाकौर 9.75 कि.मी. हेतु 102.38 लाख, कोलायत लिफ्ट से कोलासर पश्चिम 8.20 कि.मी. हेतु 86.10 लाख, गजनेर से चाण्डासर 2.00 कि.मी. हेतु 21.00 लाख, खारिया मलिनाथ से खारिया बास 5.00 कि.मी. हेतु 52.50 लाख, नोखड़ा से हिराई की ढाणी 7.00 कि.मी. हेतु 73.50 लाख, गिराजसर से पेथड़ो की ढाणी 6.50 कि.मी. हेतु 68.25 लाख, आर.डी. 835 से पृथ्वीराज के बेरा 2.00 कि.मी. हेतु 21.00 लाख, रणजीतपुरा, गज्जेवाला रोड़-रावलोतान का तला 3.00 कि.मी. हेतु 31.50 लाख आदि सड़के शामिल है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कोलायत में पूर्व के प्रतिनिधित्व की उपेक्षा के कारण सड़कों का पर्याप्त विकास नहीं हुआ इसी कारण क्षेत्र में खनिज सम्पदा, कृषि एवं पशुपालन बहुलता के बावजूद अपेेक्षित विकास नहीं को पाया, इसीलिये उन्होंने सड़क विकास को सर्वाधिक प्राथमिकता देते हुये इसके लिये निरन्तर प्रयासों से क्षेत्र में करोड़ों रूपये की सड़के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वीकृत करवाई हंै, जिसमें बज्जू क्षेत्र की प्रमुख मांग बज्जू -सांखला फाँटा मार्ग हेतु 20 करोड़ की स्वीकृति, कृषि उपज मंड़ी समिति के माध्यम से अनेक सम्पर्क सड़के, सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़के आदि शामिल है। इनके माध्यम से क्षेत्र के सैंकड़ांे गांवो के हजारांे ग्रामवासियों को आवगमन के साथ-साथ कृषि, अन्य व्यवसाय एवं रोजगार से जुड़े लोगों को भी आवगमन सुविधाऐं प्राप्त होगी तथा क्षेत्र के विकास की नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।
मंत्री भाटी ने कहा कि उनके निरन्तर प्रयासों से कोलायत क्षेत्र में सड़क निर्माण की सर्वाधिक स्वीकृतियां जारी हो रही हंै तथा शीघ्र ही और अधिक गावों के लिये भी सड़क निर्माण, मरम्मत आदि की स्वीकृतियों हेतु वे प्रयासरत है, आगामी बजट में भी वे अधिकाधिक स्वीकृतियों हेतु मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेज रहे है, जिनकी स्वीकृति की पूर्ण उम्मीद है।
कोलायत क्षेत्र में इन सड़कों की स्वीकृति की सूचना मिलने पर हर्ष का माहौल है, क्षेत्रवासियों का कहना है कि उच्च शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक भंवर सिंह भाटी इस क्षेत्र के विकास मंे लगे है। पिछले 50 वर्षो से कोलायत सदैव उपेक्षित रहा है, किन्तु भंवर सिंह भाटी के अल्प कार्यकाल में जो विकास कार्य सभी क्षेत्रो में हुये है वह ऐतिहासिक है, जिसके लिये उन्होंने मंत्री भाटी की प्रशंसा की।