BikanerBusiness

बंसल वूलन सेल में मिल रही है ऑफ सीजन छूट, ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह Off-season discounts are available in Bansal Woolen Sale, tremendous enthusiasm among customers

बीकानेर। बंसल ग्रुप द्वारा अपने सभी शोरूम्स बंसल ड्रैसेज, बंसल साड़ीज (खजांची मार्किट), बंसल लाइफ स्टाइल( पंचसती सर्किल), बंसल गारमेंट्स (रोशनी घर चौराहा) पर सभी प्रकार के वूलन आइटम स्वेटर, लेडीज़ ब्लेजर, कार्डिगन, वूलन शर्ट, जॉकेट, स्वेड, वूलन कुर्ती, वूलन लोवर आदि पर 20% का ऑफ सीज़न डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ग्रुप के एम डी सुशील बंसल ने बताया कि वूलन ऑफ सीज़न सेल का ग्रहकों में विशेष आकर्षण रहता है और आज से ही सेल प्रारम्भ हुई है। ग्राहकों में इस सेल का बहुत अधिक उत्साह है। वे अपनी अगली सर्दियों की तैयारी भी इस सेल में कर लेते हैं और लगभग सात से दस दिन में पूरा स्टॉक किलयर हो जाता है।

#Off-season #discounts #Bansal #Woolen #Sale, #customers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *