BikanerSociety

सरकार द्वारा चलाई गई आरक्षण की परिपाटी निराधार और गलत है- किशनलाल ओझा, सचिव, परशुराम सेवा समिति

Bikaner News. हमारे दलित वर्गों ने न तो शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान किया है और ना ही आर्थिक क्षेत्र में उत्थान किया है । इससे जाहिर होता है कि सरकार ने जो आरक्षण की यह परिपाटी चलाई है वह बिल्कुल निराधार है और गलत है। यह कहना है परशुराम सेवा समिति बीकानेर के सचिव किशन लाल ओझा का। ओझा ने 16 फरवरी को पुष्करणा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्वाभिमान समागम में सहयोग की बात भी कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *