षड ग्रही योग सरकारों और आमजन के लिए परीक्षा की घड़ी, कितनी प्रभावी रहेगी कोरोना की वेक्शिन , पढ़ें पूरी खबर Conspiracy yoga governments and the public watch the exam, how effective Corona’s vaccine will be, read full news
बीकानेर। आकाशीय कौंसिल की संसद में 9 फरवरी 2021 को षड ग्रही योग बन रहा है ।इसका प्रभाव पूरे विश्व मे 14 दिन पहले ओर 17 दिन तक कुप्रभाव रहेगा । ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार पूरे विश्व में राजनैतिक ,सामाजिक ,धार्मिक और आर्थिक मामलों में बड़े घटना क्रम घटित होंगे ।
प्राकृतिक प्रकोप, भूकम्प, भूस्खलन, आगजनी, बर्फीले तूफान तूफान से जन धन की हानि का योग प्रबल है ।
विश्व मे फैली कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए गत काल खंड में निर्मित ओर उपलब्ध वेक्सीन के परिणाम सुखद नहीं होगें । 30 अप्रैल 2021 के बाद संशोधित वैक्सीन तैयार होगी जो कारगर साबित होगी । नए वायरस से पूरा विश्व आतंकित रहेगा ।
किसान आंदोलन का समापन 7 से 16 फरवरी 2021 के बीच होगा। इस बीच सरकार और किसानों के बीच टकराहट की स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी । आखिरी जीत किसानों की होगी
संसद सत्र हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा । पिछले दरवाजे ही बजट पास होगा । आम बजट जनता पर भारी पड़ेगा । आयकर में विशेष छूट नही मिलेगी ।
एम.एस.टी. कानून यदि बन गया तो किसान भी आयकर के दायरे में आ जाएंगे । पूरे विश्व के शीर्ष नेताओं के क्षति होने या गम्भीर बीमारी से ग्रस्त होने का योग है । षड ग्रही योग मकर राशि में हो रहा है सो भारत के लिए चुनौती भरा अधिक है ।