भैरूदान तंवर महात्मा फुले बिग्रेड राजस्थान के बीकानेर जिला अध्यक्ष मनोनीत
Bikaner. महात्मा फुले बिग्रेड राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल सैनी ने भैरूदान तंवर को बीकानेर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। महात्मा् फुले ब्रिग्रेड राजस्थान के तत्वाधान में सम्पूर्ण भारतवर्ष में नवचेतना का शंखनाद किया जारहा है जिसमें शैक्षिणक, सामाजिक, राजनैतिक गतिविधियों को गति दी जायेगी। इस कडी को आगे बढ्ाते हुए भैरूादान तंवर को बीकानेर जिले को कार्यभार सौंपा गया है। तंवर ने बताया कि वो अपने जिम्मेशदारी को पूरी तरह निभायंगे और जो बिग्रेड के उदेदश्य है उन्हें पूरा करेंगे। जल्द ही बीकानेर में महात्मा फुले बिग्रेड की कार्यकारिणी का विस्तार करेंगें। भैरूदान तंवर द्वारा राष्ट्रीदय अध्यक्ष रामसिंह सैनी, राष्ट्रीय महासचिव बलदेव सैनी और प्रदेशाध्य।क्ष शंकरलाल सैनी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।