BikanerBusiness

शुभारंभ: ‘के.एम. प्लस द सैलून’ में सेविंग व मसाज से आएगा निखार Inauguration: ‘K.M. Plus the saloon will improve with saving and massage

बीकानेर। नत्थूसर गेट स्थित गोकुल सर्किल के पास ‘के.एम. प्लस द सैलून’ का गुरूवार को उद्घाटन हुआ। ‘के.एम. प्लस द सैलून’ के संचालक कमल मारू ने बताया कि समाजसेवी राजेश चूरा, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र व्यास (ममू महाराज), पूर्व पार्षद राजकुमारी मारू, अशोक कुमार मारू, सीमा देवी मारू की मौजूदगी में शुभारंभ हुआ। पं. किशोर किराड़ू बीकानेर से बाहर होने की वजह से सैलून का ऑनलाइन शुभारंभ कर आर्शीवाद प्रदान किया।

मारू ने बताया कि इस सैलून में हेयर कटिंग, फेशियल, थ्रेडिंग, सेविंग व मसाज आदि कार्य वातानुकूलित आधुनिक उपकरणों से अनुभवी स्टाफ द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ के दौरान शान्ती देवी मारू, सोनीया, मोनीया, अखिल, राजाराम-कोमल, बबलु, यश मारू, ओमजी, डब्लूजी, डीके (देवेन्द्र), कान्ह जी सेठ, संगीता, राजकुमार, कौशल्या, कमल व मारू समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

#Inauguration: #’K.M. Plus the saloon #saving #massage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *