BikanerBusiness

बीकानेर रेेलवे स्टेशन पर नहीं चल रही एस्केलेटर और लिफ्ट, डीआरएम से बोले झूमरसा इन्हें जल्द कराए ठीक Escalators and elevators not running at Bikaner railway station, Jhumarsa said from DRM to get them done soon

बीकानेर, 14 जनवरी। रेल यात्री हेल्प कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढिय़ां (एस्केलेटर) व लिफ्ट को ठीक कराने की मांग की है। झूमरसा ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के बाद वर्तमान में अनलॉक चल रहा है और बीकानेर स्टेशन से गाडिय़ां भी चलनी शुरु हो गयीं हैं हालांकि अभी उतनी ट्रेनें नहीं चल रही है जितनी लॉकडाउन से पहले थी, लेकिन फिर भी कुछ चंद ट्रेनें चल रही है और सफर करने वाले यात्रियों का आवागमन भी होना शुरु हो गया है या यूं कहें कि यात्रा करने वालों की स्टेशन पर गाड़ी पकडऩे के लिए चहल-पहल शुरु हुई है। उन्होंने कहा कि रेलयात्रियों ने उनसे स्टेशन पर लगी लिफ्ट व एस्केलेटर नहीं चलने की जानकारी दी इसके लिए उन्होंने रेलवे से जल्द से जल्द एस्केलेटर व लिफ्ट ठीक कराने की मांग की है ताकि रेलयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। वैसे भी कई बार ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्री को दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे प्लेटफॉर्म पर आना व जाना लगा रहता है इसके लिए एस्केलेटर व लिफ्ट के ठीक होने की जरुरत अब महसूस की जा रही है। सोनी ने बताया कि उन्होंने इस सम्बन्ध में डीआरएम संजय कुमार श्रीवास्तव से लिफ्ट और एसकेलेटर ठीक कराने की मांग की है।

#Escalators #elevators #Bikaner railway station, #DRM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *