राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिया लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों से बचाव का सन्देश
स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों पर हुए योग सेशन
बीकानेर, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य भवन सहित सभी हैल्थ एवं वैलनेस सेंटरों में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर युवाओं को लाइफ स्टाइल बीमारियों व अन्य गैर संचारी रोगों से बचाव का सन्देश दिया गया। सभी आयोजन सीमित भागीदारी व कोविड प्रोटोकॉल के साथ किए गए। युवाओं को कोविड टीकाकरण के बारे में भी जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स पर योगासन व प्राणायाम के आयोजन हुए, जिनमें आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आमजन को विभिन्न गैर संचारी रोगों के लक्षणों और इससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई और जागरूकता संदेश भी दिए गए। इसके साथ-साथ आमजन को हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी बताया गया। जिला स्वास्थ्य भवन सभागार में एनसीडी कार्यक्रम के जिला समन्वयक इन्द्रजीत सिंह ढाका ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से नियमित योग व कसरत के साथ नियमित हैल्थ चेकउप करवाने पर जोर दिया।